भारत जहां पाकिस्तानी ड्रोन को मारने के लिए एस-400 रक्षा कवच का इस्तेमाल कर रहा है. वहीं पाकिस्तान अपने बचाव के लिए मदरसे के बच्चे को आगे कर दे रहा है. यह खुलासा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने किया है. पाकिस्तान के संसद में आसिफ ने कहा कि मदरसे के बच्चे हमारे बचाव के काम में आ रहे हैं. आसिफ के मुताबिक ये बच्चे एक तो धार्मिक काम को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं भारत के अटैक के वक्त ये बचाव के भी काम आ रहे हैं. आसिफ के इस बयान पर पाकिस्तान में बवाल हो गया है.
दरअसल, भारत ने स्ट्राइक के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था. इन ठिकानों पर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने मदरसे के बच्चों को आगे कर दिया था. पाकिस्तान इन्हीं बच्चों के जरिए सिंपैथी बटोर रहा था.
ख्वाजा आसिफ ने और क्या-क्या कहा?
मदरसे के बच्चे के अलावा आसिफ ने ड्रोन फटने को लेकर भी बयान दिया है. आसिफ के मुताबिक कुछ ड्रोन हमारे इलाके में नजर आए. इन ड्रोन को हम मार सकते थे, लेकिन उसे सेना के जवानों ने छोड़ दिया.
आसिफ के मुताबिक अगर इन ड्रोनों को मारा जाता तो भारत हमें ट्रेस कर लेता, जिसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता था. आसिफ का कहना है कि पाकिस्तान को ड्रोन फटने से कोई नुकसान नहीं हुआ.
अपने 8 मिनट के भाषण में पाकिस्तान ने कहा कि हमारे साथ तुर्की और चीन जैसे देश खुलकर खड़ा है. अब तक हमारे सैन्य ठिकाने पर अटैक नहीं हुआ है. भारत ने कुछ जगहों पर हमला किया, लेकिन उससे हमें कोई नुकसान नहीं है.
आसिफ ने ही कबूली थी आतंक की बात
ख्वाजा आसिफ ने ही पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों की बात पहली बार कबूली थी. स्काई न्यूज के इंटरव्यू में ख्वाजा का कहना था कि पाकिस्तान ने ब्रिटेन और अमेरिका के शह पर आंतकवाद को बढ़ावा दिया.
आसिफ के मुताबिक इसका नतीजा आज तक पाकिस्तान को भुगतना पड़ता है. आसिफ ने यह भी कहा कि भारत अगर हमला नहीं करता है तो हम शांत बैठ जाएंगे.