
इंदौर: इंदौर में अब मॉक ड्रिल और संभावित युद्ध के दौरान लोगों की मदद के लिए आपदा मित्र तैयार किए जाएंगे. इंदौर नगर निगम द्वारा इसके लिए शहर के प्रत्येक वार्ड से 10 लोगों का चयन होगा जिन्हें क्राइसिस मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा "मॉक ड्रिल के दौरान नागरिकों के अलावा छात्रों एवं स्वयंसेवकों को नागरिक सुरक्षा उपायों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है. आपात स्थिति में ब्लैक आउट और निकासी योजनाओं के क्रियान्वयन का आकलन, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा हेतु उन्हें शीघ्र छिपाने की व्यवस्था का परीक्षण, नागरिक सुरक्षा सेवाओं, वार्डनों, अग्निशमन एवं बचाव दल की तत्परता की समीक्षा की जरूरत को महसूस किया जा रहा है. इसके साथ ही शहर भर में डिपो प्रबंधन, आपूर्ति व्यवस्था तथा राहत संचालन की प्रणाली का परीक्षण अब महसूस किया जा रहा है जो भविष्य में आपात स्थिति के लिए जरूरी है." इस दिशा में पहल करते हुए इंदौर नगर निगम ने हर वार्ड से 10-10 लोगों को आपदा मित्र के रूप में तैयार करने का फैसला किया है. इसके लिए शहर के 85 वार्ड से आपदा मित्रों का चयन किया जाएगा जो न केबल बारिश और आपदा के समय मुस्तैद रहेंगे बल्कि मॉक ड्रिल और अन्य इमरजेंसी में भी अपनी सेवाएं देंगे.
इसलिए भी पड़ रही है आपदा मित्र की जरूरत
इंदौर में बीते दिनों हुई बिन मौसम बारिश से शहर में कई स्थानों पर जलजमाव के हालात बने. कई लोगों के घरों में पानी भर गया. शहर की मुख्य सड़कों पर हुए जलजमाव की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम यह प्रयोग कर रहा है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि आपदा मित्र समय पड़ने पर नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ लोगों की मदद कर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिए जाएगा.