महंगा रोए एक बार…सस्ता रोए बार-बार. आपने ये कहावत सुनी तो होगी ही. हाल में पाकिस्तान ने चीन से जो सस्ते हथियार खरीदे हैं, उन्होंने पाकिस्तान को रोने पर मजबूर कर दिया है. वैसे भी चीन के सस्ते सामान को लेकर भारत में प्रचलित है कि “चले तो चांद तक, नहीं तो शाम तक”. अब ये स्थिति पाकिस्तान को भुगतनी पड़ रही है.
आपको बता दें पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया हुआ है. जिसमें भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों राफेल, सुखोई और जगुआर फाइटर प्लेन से मिसाइल अटैक किया. इसी वक्त पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना का मुकाबला करने के लिए चीन से खरीदे J10 C फाइटर प्लेन भेजे, लेकिन ये फाइटर प्लेन कुछ भी नहीं कर सकें.
भारतीय नहीं करते चीनी सामान पर भरोसा
अगर भारत में आप किसी बच्चे से पूछेंगे कि क्या तुम्हे चीन के सामान पर भरोसा है तो वो बच्चा भी कहेंगा कि “चले तो चांद तक, नहीं तो शाम तक”. आपको बता दें भारत में सामान्य तौर पर अक्सर लोग चीनी सामान खरीदने से बचते हैं, क्योंकि ये सस्ते तो होते हैं, लेकिन इनकी कोई गारंटी-वारंटी नहीं होती.
चीनी मिसाइल हुई फुंस्स
7 और 8 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर मिसाइलों से हमला किया, जिसे भारत के S 400 सुदर्शन ने नाकाम कर दिया. वहीं भारत ने पाकिस्तान पर जब एयर स्ट्राइक की थी तो इसके लिए पाकिस्तान ने चीन निर्मित जे 10 सी लड़ाकू विमानों का यूज किया था, लेकिन वो इस एयर स्ट्राइक को रोक नहीं सका. इसके बाद पाकिस्तान की चीनी सामान पर भरोसे को लेकर किरकिरी हो रही है.
पाक का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह
भारत के 15 शहरों पर हमले की कोशिश के जवाब में आज दोपहर भारत ने पाकिस्तान के कई बड़े शहरों पर ड्रोन से अटैक किया. जिसमें पाकिस्तान के पास मौजूद चीन एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 तबाह हो गया. आपको बता दें पाकिस्तान ने कराची, रावलपिंडी और लाहौर में इस एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात किया हुआ था.