सिनेमा की दुनिया में री-रिलीज का सिलसिला चल पड़ा है। आए दिन फिल्मों को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जा रहा है। अब इसी कड़ी में साल 2004 में रिलीज हुई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'हम तुम' एक बार से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं किस दिन री-रिलीज होगी फिल्म?
इस दिन री-रिलीज होगी फिल्म?
कुणाल कोहली के निर्देशन में बनी फिल्म 'हम तुम', जो अंग्रेजी फिल्म 'व्हेन हैरी मेट सैली' की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी, जिसमें सैफ अली खान और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थे। ये फिल्म अब 21 साल बाद फिर से 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
क्या है फिल्म की कहानी?
'हम तुम' फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें करण कपूर (सैफ अली खान) और रिया प्रकाश (रानी मुखर्जी) के बीच की प्रेम कहानी दिखाई गई है, जो एक फ्लाइट में एक-दूसरे से मिलते हैं। हालांकि, पहले तो वे एक-दूसरे से जुड़ते नहीं हैं, लेकिन किस्मत उन्हें एक-दूसरे के करीब ले आती है और उनके बीच रोमांस शुरू हो जाता है। इसी आधार पर कहानी आगे बढ़ती है।
फिल्म को मिले थे अवॉर्ड
कुणाल कोहली निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म 'हम तुम', जिसे यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था। इस फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली थी। आपको बताते चलें कि फिल्म में शानदार अभिनय करने के लिए साल 2005 में एक्टर सैफ अली खान को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। इस फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के अलावा किरण खेर, ऋषि कपूर, परिणीता सेठ, विवेक मदान, शिल्पा मेहता जैसे कलाकार शामिल हैं।