PBKS vs DC: IPL 2025 सीजन में लीग स्टेज के मुकाबले अब अपने अंतिम दौर में हैं, जिसमें इस सीजन अब तक जहां तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. तो वहीं अभी तक ये तय नहीं हो सका है कि कौन सी चार टीमें टॉप-4 में अपनी जगह बनाने में सफल हो सकेंगी. हालांकि कुछ टीमें अपनी जगह बनाने के काफी करीब हैं, जिसमें 2 टीमों का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार हैं, लेकिन उन्हें अपने बाकी बचे मैचों में काफी शानदार खेल दिखाना होगा. इन दोनों ही टीमों के बीच 8 मई को धर्मशाला में मुकाबला खेला जाएगा, जिसके रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है. हालांकि मैच के दौरान बारिश का खलल देखने को मिल सकता है.
बारिश होने की 65 फीसदी तक उम्मीद
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें मैच के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो अधिकतम तापमान 20'C के आसपास रहने की उम्मीद है तो वहीं न्यूनतम तापमान 16'C के आसपास रह सकता है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार बारिश होने के 65 फीसदी चांस बताए जा रहे हैं, ऐसे में इस मैच में यदि बारिश का खलल पड़ता है को DLS नियम लागू का भी असर देखने को मिल सकता है. वहीं इस परिस्थिति में टॉस काफी अहम रहने वाला है, जिसमें इसे जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
पंजाब के पास टॉप पर पहुंचने का मौका
इस सीजन 57 लीग मुकाबले होने के बाद यदि प्वाइंट्स टेबल का हाल देखा जाए तो उसमें पंजाब किंग्स की टीम अभी 11 मैचों में 7 जीत के बाद 15 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है, ऐसे में यदि वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतने में कामयाब होती है तो 17 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच जाएगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लेकर बात की जाए तो वह इस मैच में जीतते ही फिर से 15 अंकों के साथ टॉप-4 में अपनी जगह बना लेंगे.