मुंबई। मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में बिहार के प्रतिनिधि और प्रेरणा स्रोत के तौर पर शामिल हुए। एक्टर ने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि उन्हें अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। इस खेल प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर वह काफी खुश हैं। पंकज ने कहा, “मेरे लिए ये बहुत बड़ा सम्मान है कि मैं खेलो इंडिया यूथ गेम्स से जुड़ा हूं और वो भी अपने राज्य बिहार में। जब मैं देखता हूं कि ये खेल बिहार में हो रहे हैं तो मुझे बहुत गर्व महसूस होता है। मैं बिहार सरकार और खेल विभाग को दिल से बधाई देता हूं कि उन्होंने ऐसा ऐतिहासिक आयोजन किया।” यह आयोजन उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है, इस पर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि खेल सिर्फ जीतने-हारने के बारे में नहीं है, बल्कि ये हमें सिखाते हैं कि किस तरह मेहनत करनी है, कैसे मुश्किलों का सामना करना है और खुद पर भरोसा कैसे रखना है। उन्होंने आगे कहा, “हमारे युवाओं को खेलों के लिए प्रेरित करना सिर्फ शरीर को मजबूत बनाने की बात नहीं है, बल्कि यह हमें अनुशासन, हिम्मत और आत्मविश्वासी बनाने का जरिया है। मुझे उम्मीद है कि बिहार का चेहरा और प्रेरणा बनने के रूप में मेरी भागीदारी युवाओं को बड़े सपने देखने, सक्रिय रहने और गर्व से बिहार और भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित करेगी।” पंकज त्रिपाठी जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगे। यह एक एंथोलॉजी फिल्म है, यानी इसमें कई छोटी-छोटी कहानियां होंगी, जो किसी एक थीम से जुड़ी होंगी। यह फिल्म 4 जुलाई को रिलीज होने वाली है। पंकज त्रिपाठी के साथ कई जाने-माने कलाकार इसका हिस्सा हैं। जिनमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख शामिल हैं। ‘मेट्रो इन दिनों’ 2007 में आई फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल है। भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के तले बनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा, वह ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ में माधव मिश्रा के किरदार में वापसी करेंगे। नए सीजन में मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे और बरखा सिंह भी नजर आएंगे। बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट की निर्मित और रोहन सिप्पी के निर्देशन में बनी ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ 22 मई से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।