पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक का जश्न इंदौर में मनााया गया। सुबह कई स्थानों पर लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर और नाच गा कर अपनी खुशियों का इजहार किया। इंदौर की फूड स्ट्रीट 56 दुकान पर सुबह जो लोग नाश्ता करने पहुंचे। उनसे व्यापारियों ने पैसे नहीं लिए।
ग्राहकों से कहा गया कि आपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सेना ने आंतकी ठिकानों को नष्ट किया है। यह देश के लिए खुशी का पल है। यहां एनसीसी केडेट्स भी आए थे। उनका भी व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी गुंजन जोशी ने मुंह मीठा किया। इंदौर के मेघदूत उपवन के मार्निंंग वाॅकर ग्रुप ने भी कराअेाके पर देशप्रेम से जुड़े गीत गाकर खुशियों का इजहार किया। वहीं अन्य स्थानों पर भी जश्न मना।
संत शंख बजाकर फहराएंगे तिरंगा
इंदौर के रीगल तिराहे पर संत समाज भी साथ में एयर स्ट्राइक का जश्न भी मनाएगा। महामंडलेश्वर राम गोपाल दास महाराज ने बताया कि शंख बजाकर संत रीगल तिराहे पर देश का राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके अलावा मिठाई भी बांटी जाएगी।