लखनऊ: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पाकिस्तान के मामले में नेहा सिंह राठौर को लखनऊ हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है. लखनऊ हाई कोर्ट के जज विवेक चौधरी और बीआर सिंह ने की सुनवाई के दौरान कोई राहत नहीं देते हुए 12 मई को अगली लगा दी है. इस मामले में सरकार की तरफ़ से AG विनोद शाही और GA वीके सिंह ने पक्ष रखा. हाल ही में हुए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को नेहा सिंह राठौर ने बिहार चुनाव से जोड़ रही थीं, जिसे पाकिस्तान में बहुत पसंद किया गया और उसे वहां पर धड़ल्ले स शेयर भी किया जाने लगा. नेहा सिंह राठौर ने कहा कि ये हमला जानबूझकर कराया गया ताकि, बिहार विधान सभा चुनाव में मौजूदा सरकार को लाभ मिल सके. सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को इस हमले का साजिशकर्ता बताया था.
दर्ज कराई गई थी शिकायत
हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में सोशल मीडिया पर कथित ‘देशद्रोही’ पोस्ट को लेकर नेहा सिंह राठौर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की एक अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज की गई थी. शिवेंद्र सिंह नाम के शख्स ने ए़़डवोकेट मार्तंड प्रताप सिंह के जरिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 210 के तहत शिकायत दर्ज है. नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पोस्ट में कहा कि सरकार से सवाल पूछने पर उन्हें देशद्रोही बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की कोई सीमा नहीं है. उन्होंने कहा कि देशद्रोह के नाम पर जिस तरह से इतने ज़्यादा फ़र्ज़ीमुक़दमे दर्ज़ किये जा रहे हैंक्या हमारी क़ानून-व्यवस्था इस बेहद गंभीर शब्द को लेकर यूज्ड टू नहीं हो जाएगी? क्या इसका फ़ायदा उन असली अपराधियों को नहीं मिलेगा जो सच में देशद्रोही होंगे?.