Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी बिहार छोड़कर जा रहे हैं? क्या ये बात सही है? बिहार से पहले भी कई बड़े किकेटर हुए, मगर टीम इंडिया से खेलने के लिए उन्हें बिहार छोड़ना पड़ा. तो क्या अब वैभव सूर्यवंशी भी उसी ढर्रे पर चलने जा रहे हैं. और यही वजह है कि वो बिहार छोड़ेंगे? अब आप सोच रहे होंगे कि ये बात उठी कहां से. तो इसके तार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के रखे प्रपोजल से जाकर जुड़ते हैं. CAB ने वैभव सूर्यवंशी में अपना इंटरेस्ट दिखाया है, जिसके बाद उनके बिहार छोड़ने की कवायद तेज हो गई है.
बिहार के वैभव सूर्यवंशी को लेकर CAB की बड़ी प्लानिंग
हालांकि, वैभव सूर्यवंशी के बिहार छोड़ने और ना छोड़ने को लेकर अभी कुछ भी आधिकारिक नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी बस इतनी खबर है कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल इस बारे में सोच रहा है. वैभव सूर्यवंशी के शानदार खेल को देखते हुए उसकी मंशा उन्हें खुद से यानी बंगाल की टीम से जोड़ने की है.
बंगाल से खेलने का क्या होगा फायदा, CAB ने बताया
अब सवाल है कि वैभव सूर्यवंशी बंगाल से क्यों जुड़ें? और, सबसे बड़ी बात क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल इस बारे में सोच क्यों रहा है? CAB ने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि वैभव सूर्यवंशी अगर बिहार से ना खेलकर बंगाल से खेलते हैं. तो भारतीय सेलेक्टर्स की नजरें उन पर ज्यादा होगी. और फिर टीम इंडिया तक उनका पहुंचना आसान हो सकता है.
बिहार छोड़ते हैं तो… वैभव सूर्यवंशी पहले नहीं होंगे
वैभव सूर्यवंशी बिहार छोड़ेंगे या नहीं? बंगाल की टीम से जुड़ेंगे या नहीं? फिलहाल तो ये बातें कयासों में हैं. लेकिन, अगर इसने अमलीजामा पहन लिया तो फिर वैभव भी बिहार छोड़कर किसी दूसरे स्टेट से खेलने वाले खिलाड़ियों की कतार में खड़े हो जाएंगे. ठीक वैसे ही जैसे ईशान किशन झारखंड से खेलने चले गए. आकाशदीप और मुकेश कुमार ने बंगाल का रुख कर लिया. इनसे पहले भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम भी बंगाल से ही खेलकर टीम इंडिया तक पहुंचे थे. IPL 2025 में खेल रहे वैभव सूर्यवंशी ने तब सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में ही शतक जड़ा और वो ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.