जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को लेकर दिए गए बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि “पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मानसिक संतुलन अब पूरी तरह बिगड़ चुका है.” यह बयान उस समय आया जब अशोक गहलोत ने भाजपा नेताओं के केवड़िया (गुजरात) में हो रहे प्रशिक्षण शिविर को लेकर कटाक्ष किया था.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार बचाने के लिए होटल की शरण में थी, तब भाजपा के विधायक और सांसद ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने के लिए केवड़िया में प्रशिक्षण ले रहे थे. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा राष्ट्र निर्माण और विकास की दिशा में लगातार कार्य कर रही है. सीएम शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने देश की रियासतों को एक करने का ऐतिहासिक कार्य किया और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विचार को अपनाया. भाजपा उसी विचारधारा को आगे बढ़ा रही है.

भजनलाल शर्मा ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने जीवन में सकारात्मक विचारों को अपनाना चाहिए था. यदि उन्होंने ऐसा किया होता, तो आज उनकी यह स्थिति नहीं होती. उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस अब केवल दो राज्यों में सिमट गई है और जनता ने उसे पूरी तरह नकार दिया है.  यह बयान राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर रहा है और आने वाले समय में राजस्थान की राजनीति में और भी बयानबाज़ी देखने को मिल सकती है.