MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही तूफान ने तबाही मचा कर रखी है. 6 से 8 मई तक प्रदेश के 45 जिलों में तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. अगले 72 घंटों तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व जिलों के लिए विशेष चेतावनी दी है.
60 किमी की रफ्तार से आ रहा तूफान
मौसम वैज्ञानिक डॉ संत कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 3 चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय हैं. दो टर्फ भी प्रदेश से गुजर रहीं हैं. जिसका जबरदस्त असर मध्य प्रदेश में हुआ है. प्रदेश में 6 से 8 मई तक मौसम यूं ही बने रहने की संभावना है. मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान आने की संभावना है. तेज बारिश के साथ कई जगह ओले भी गिर सकते हैं.
सोमवार को कई जिलों में बारिश के साथ चली आंधी
सोमवार को मध्य प्रदेश के लगभग 20 जिलों में तेज बारिश के साथ धूल भरी आंधी चली. भोपाल, इंदौर में कुछ देर मूसलाधार बारिश हुई. अचानक आए मौसम में बदलाव से कई जिलों का पारा लुढ़क गया. गुना, शिवपुरी, विदिशा समेत कई जिलों में तेज आंधी चली. गुना में शादी का टेंट उखड़ गया. नीमच, शाजापुर और सीहोर में ओले गिरे.मौसम वैज्ञानिक डॉ संत कुमार शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश में आंधी, बारिश और ओले का सिस्टम एक्टिव है. छिंदवाड़ा, मैहर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, पांढुर्णा, डिंडौरी में कई जगह बारिश के साथ ओले गिरे. वहीं ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, दतिया, मुरैना और श्योपुर में तेज रफ्तार से आंधी के साथ बारिश हुई.
45 जिलों में तूफान के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में तूफान के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. यह अगले 72 घंटों तक सक्रिय रहेगा. 40 से 45 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, खरगोन, खंडवा, हरदा, देवास, बुरहानपुर, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, सागर, दमोह, कटनी,निवाड़ी, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली समेत कई जिले शामिल हैं.