नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल किया है और 'जिम्मेदार कौन?' अभियान के जरिए वैक्सीन संकट (Corona Vaccine Shortage) पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने केंद्र से पूछा है कि भारत के लोगों को कम वैक्सीन लगाकर सरकार ने उसी समय में ज्यादा वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा
फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम पर महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पोस्ट साझा करते हुए वैक्सीनेशन की धीमी और लचर प्रक्रिया को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर सरकार से वैक्सीन संकट से जुड़े 3 महत्वपूर्ण सवाल पूछे हैं.


प्रियंका गांधी ने पूछे ये तीन सवाल
1. मोदी जी के बयान के अनुसार उनकी सरकार पिछले साल ही वैक्सीनेशन के पूरे प्लान के साथ तैयार थी, तब जनवरी 2021 में मात्र 1 करोड़ 60 लाख वैक्सीन का ऑर्डर क्यों दिया गया?

2. मोदी जी की सरकार ने भारत के लोगों को कम वैक्सीन लगाकर, ज्यादा वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी? 

3. दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक भारत, आज दूसरे देशों से वैक्सीन मांगने की स्थिति में क्यों आ गया और वहीं ये निर्लज्ज सरकार इसे भी उपलब्धि की तरह प्रस्तुत करने की कोशिश क्यों कर रही है?