भिंड: जिले में रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया हुआ. जिसमें कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 4 लोगों की जान चली गई, तो वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से 5 गंभीर रूप ये घायल लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. बता दें कि यह वही हाईवे से जिसे 6 लेन बनाने की मांग को लेकर साधु-संत अनशन पर बैठे थे.

कार और बाइक में टक्कर, 4 की मौत

थाना प्रभारी अतुल भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''बरोही में ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे 719 पर ग्वालियर की ओर से एक कार आ रही थी. जिसकी बाइक भिंड की ओर जा रही थी. पिड़ौरा के पास देर रात एक बजे कार और बाइक में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गईं. 6 लोगों घायल हो गए. तत्काल एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया और घालों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया. जहां से सभी घायलों को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया.'' ये वही हाइवे है जिसे संत समाज आंदोलन कर सिक्स लाइन बनाने की मांग कर चुका है. लेकिन अभी ये टू लाइन ही है, जिससे हादसे अधिक हो रहे हैं.

इन लोगों की हुई मौत
इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गईं. मृतकों की पहचान, सुजान सिंह पुत्र कुंदन सिंह बघेल उम्र 50 वर्ष निवासी कुठौदा थाना मेहगाँव, बिहारीलाल पुत्र रामध्वज बघेल उम्र 38 वर्ष निवासी कुठौदा, रिषिकेश पुत्र सुजान सिंह बघेल उम्र 24 वर्ष निवासी कुठौदा, मेहमूद खाँ पुत्र हमीद खाँ उम्र 23 वर्ष निवासी काली बस्ती पोरसा के रूप में हुई है. इस घटना में 6 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में कल्लू अंशू उर्फ अनस खान, सकील उर्फ शान मोहम्मद, चालू उर्फ शारूखान, सूरज उर्फ मुन्नालाल और अमीर खान घायल हुए हैं.

ग्वालियर इटावा हाईवे पर मौत के आंकड़े
भिंड ट्रैफिक प्रभारी राघवेंद्र भार्गव के आंकड़ों की मानें तो, ग्वालियर-इटावा हाईवे पर पिछले तीन सालों में 2014 हादसे हुए, इनमें 611 लोगों की मौत हुई है. साल 2022 में कुल 712 हादसे हुए, जो 2023 में घटकर 619 रह गए. लेकिन, 2024 में फिर से बढ़कर 683 तक पहुंच गए. हाईवे से रोजाना 20 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं.

दमोह में होटल में घुसा ट्रक, दो की मौत
दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सड़क हरदुआ में भीषण हादसा हो गया. जबलपुर की तरफ से आ रहा एक ट्रक ग्राम हरदुआ में सड़क पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारता हुआ होटल में जा घुसा. जिससे रोशन कुमार नाम के एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति भी मौत हो गई. जिसकी फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसके अलावा तीन से चार लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा इतना दर्दनाक था कि मरने वाले दूसरे युवक का पूरा शरीर खून से सन गया. जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी.