नई दिल्ली । अप्रैल 2025 में होंडा कंपनी को डोमेस्टिक मार्केट में केवल 3,360 नए ग्राहक मिले, जो कि पिछले साल की तुलना में 22.78 प्रतिशत की गिरावट है। अप्रैल 2024 में यह आंकड़ा 4,351 यूनिट था। इसके अलावा, होंडा के एक्सपोर्ट में भी भारी गिरावट देखी गई। अप्रैल 2025 में होंडा ने कुल 1,511 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया, जो कि अप्रैल 2024 के 6,516 यूनिट से 76.81 प्रतिशत कम है। इसके परिणामस्वरूप, कंपनी की कुल कार बिक्री (डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मिलाकर) 4,871 यूनिट रही, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 10,867 यूनिट था। मासिक आधार पर भी होंडा की बिक्री में गिरावट आई है। मार्च 2025 में कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में 7,228 नए ग्राहक प्राप्त किए थे, और अप्रैल में यह आंकड़ा 53.51 प्रतिशत घटकर 3,360 पर आ गया।
हालांकि, होंडा ने भारतीय बाजार में अपने नए मॉडल्स के लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है, जिनमें होंडा एलिवेट इलेक्ट्रिक जैसे अपकमिंग मॉडल्स शामिल हैं, जिनसे कंपनी को अपनी बिक्री को बढ़ाने की उम्मीद है। बता दें कि भारतीय बाजार में होंडा की कारों को जबरदस्त लोकप्रियता हासिल है, जिसमें होंडा एलिवेट, होंडा अमेज और होंडा सिटी जैसे मॉडल शामिल हैं।
अप्रैल 2025 में होंडा को मिले केवल 3,360 नए ग्राहक
आपके विचार
पाठको की राय