शिवपुरी: शनिवार की दोपहर शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया. माढ़ा गणेशखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दो मासूम बच्चियों सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान 55 वर्षीय किशनलाल आदिवासी, 28 वर्षीय सियाराम आदिवासी, 6 वर्षीय पूनम और 4 वर्षीय सलोनी निवासी खेरोना के रूप में हुई है. चारों एक ही बाइक पर सवार होकर रन्नौद से गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पारिवारिक विवाद बना हादसे का कारण
मिली जानकारी के अनुसार, सियाराम आदिवासी का अपनी पत्नी से घरेलू विवाद हो गया था, जिसके चलते पत्नी अपनी दोनों बेटियों के साथ मायके जाने के लिए घर से निकल गई थी. सियाराम और उसके पिता किशनलाल अपनी बहू और पोतियों को लेने रन्नौद के बस स्टैंड पहुंचे, लेकिन सियाराम की पत्नी अपने ससुराल लौटने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद सियाराम और किशनलाल दोनों बच्चियों को लेकर बाइक से वापस गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि चारों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बदरवास स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया.
थाना प्रभारी अरविंद चौहान का कहना है कि, ''परिजन को बुलाया जा रहा है, उनके बयान के बाद ही मामले की पूरी पुष्टि की जा सकेगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.''