कोटा । राजस्थान के कोटा शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की ओर से जातिगत जनगणना के फैसले को राहुल गांधी की जीत बताकर जश्न मनाया गया। लोकल नेता क्रांति तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के कट आउट पर 251 फीट का साफा बांधकर विजय तिलक लगाया। कोटा कांग्रेस नेता तिवारी ने कहा कि यह राहुल गांधी की दूरदर्शिता की जीत है। राहुल गांधी ने लोकसभा में पहले ही कह दिया था कि मोदी सरकार को जातिगत जनगणना का बिल पास करना ही पड़ेगा। बीजेपी ने राहुल की बात मानी, इसलिए हम बीजेपी का भी स्वागत करते हैं।
तिवारी ने कहा कि जातिगत जनगणना से सामाजिक स्थिति का पता लगेगा। राहुल गांधी का नारा जिसकी जितनी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी से देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि हाड़ौती और राजस्थान में जीत के स्वागत में साफा पहनाने की परंपरा है, इसलिए राहुल के कट आउट पर साफा पहनाकर विजय तिलक लगाया गया।