
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच कर्नाटक के मंत्री ज़मीर अहमद खान का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। कर्नाटक के आवास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मीर अहमद खान ने कहा कि वह आत्मघाती बम पहनकर पाकिस्तान जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की जरूरत पड़ी तो वह लड़ने के लिए तैयार हैं।
'हमारे और पाकिस्तान के बीच कोई रिश्ता नहीं'
मंत्री ज़मीर अहमद खान ने कहा कि हम भारतीय हैं, हम हिंदुस्तानी हैं, हमारे और पाकिस्तान के बीच कोई रिश्ता नहीं है। अगर हमें उनके खिलाफ युद्ध छेड़ने की जरूरत पड़ी तो मैं लड़ने के लिए तैयार हूं। उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह से अपील की कि उन्हें एक आत्मघाती बम दिया जाए, जिसे वह अपने शरीर से बांधकर पाकिस्तान जाकर उन पर हमला करेंगे।
'हर भारतीय को एकजुट होना चाहिए'
मंत्री ज़मीर अहमद खान ने कहा कि मैं यह मजाक या मज़ाक में नहीं कह रहा हूं, मैं इस बारे में बहुत गंभीर हूं। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को आतंकवाद का सामना करने के लिए एकजुट होना चाहिए।
कर्नाटक सीएम के बयान की हुई थी आलोचना
आपको बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर प्रतिक्रिया दी थी। सीएम ने कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ युद्ध के पक्ष में नहीं हैं। इसके बाद सीएम की इस प्रतिक्रिया की काफी आलोचना हुई थी। इसे लेकर बीजेपी ने सीएम सिद्धारमैया पर निशाना साधा था।
26 लोगों की मौत
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और फिर उन्हें गोली मार दी थी। इस हमले को पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने अंजाम दिया था। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं।