जबलपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि, ''शहर और जिलों के विकास के लिए विकास समिति का एक मॉडल लेकर आ रहे हैं. इस विकास समिति में डॉक्टर, इंजीनियर, सिटी प्लानर और ऐसे लोग जो राजनीति में शामिल नहीं है उन्हें शामिल किया जाएगा. यह विकास समिति मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में रहेगी, ताकि इसकी सही ढंग से मॉनिटरिंग की जा सके.'' मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर में कलेक्ट्रेट के नए अभिलेखागार का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे.

 

कलेक्ट्रेट कार्यालय के रिकॉर्ड रूम का लोकार्पण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज जबलपुर पहुंचे. जबलपुर में उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय के रिकॉर्ड रूम का लोकार्पण किया. इस मौके पर मोहन यादव ने कहा कि, ''रिकॉर्ड रूम में जो रिकार्ड जमा है उसको सहेज कर रखने की जिम्मेदारी सरकार की है. लेकिन यह रिकॉर्ड आम आदमियों का है और लोगों को भी इसे अपने पास सहेज कर रखना चाहिए.'' मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुर में नए रिकॉर्ड रूम का लोकार्पण किया.

 


मैं जब वकील था: मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि, ''1987 में उन्होंने वकालत शुरू की थी और वह वकालत के दौर में रिकॉर्ड निकलवाने के लिए रिकॉर्ड रूम जाते थे. लेकिन तब उन्होंने देखा था कि राजस्व विभाग का रिकॉर्ड रूम का भगवान ही मालिक होता था. वहां के बाबू वहां के चपरासी लोगों को परेशान करते थे. इसलिए इस तरह के आधुनिक रिकॉर्ड रूम की जरूरत है.''

 

कांग्रेस की आपत्ति
इस मौके पर जबलपुर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक न होने की जानकारी देते हुए यह मांग की कि, जिला योजना समिति की बैठक दोबारा शुरू की जाए.

 

मोहन सरकार का जिला विकास समिति मॉडल
कांग्रेस विधायक के इस ज्ञापन के जवाब में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सरकार की विकास समिति के मॉडल को विस्तार से बताया. मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि, ''जिला योजना समिति में केवल उन्हीं लोगों को सदस्य होने का मौका मिलता है जो चुनाव जीतकर आए हैं. लेकिन शहर विकास में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं होते उन्हें भी शहर के विकास में शामिल होने का मौका मिलना चाहिए. इसलिए उनकी विकास समिति के मॉडल में शहर के सिटी प्लानर, डॉक्टर, इंजीनियर और समाज के बुद्धिजीवी लोगों को भी विकास समिति में शामिल किया जाएगा.''

 

मुख्यमंत्री होंगे विकास समिति के अध्यक्ष
यह विकास समिति प्रभावी रूप से काम कर सके इसलिए इस समिति का अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे और उपाध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री होंगे. इसके साथ ही बाकी लोग सदस्य के रूप में शामिल होंगे. इसमें जिले और शहर के विकास को लेकर जो सुझाव दिए जाएंगे उनकी मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री करेंगे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि, ''जल्द ही इन समितियां का गठन कर दिया जाएगा.''

 

कृषि उद्योग समागम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने भाषण के दौरान बताया कि, ''मालवा में इस सप्ताह में कृषि उद्योग समागम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के साथ ही खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े हुए लोग भी शामिल हो रहे हैं. इन सभी के साथ मिलकर कृषि और कृषि से जुड़े हुए उद्योगों के विस्तार की योजना पर काम किया जा रहा है. पहले यह मालवा में हो रहा है, इसके बाद ऐसा ही आयोजन महाकौशल में भी किया जाएगा.''

 

महापौर के घर पहुंचे सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने जबलपुर दौरे के दौरान जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह के घर गए. जबलपुर में आरएसएस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की कलचुरी होटल में जिले के राजस्व और पुलिस के अधिकारियों की बैठक भी ली. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के साथ ही जबलपुर के सभी विधायक शामिल हुए.