झारखंड के लोगों को 1 मई से बिजली का तगड़ा झटका लगने वाला है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की बिजली दरों में बढ़ोतरी की है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 30 अप्रैल को इसकी घोषणा की. बिजली की बढ़ी दरें 1 मई 2025 से लागू होगी. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए बिजली की दरों में अलग-अलग वृद्धि की गई है.

घरेलू बिजली उपभोक्ताओं खास कर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को नई दरों से ज्यादा झटका लगा है. प्रति यूनिट 40 पैसे की वृद्धि की गई है. वर्तमान में ग्रामीण इलाकों में प्रति यूनिट बिजली दर 6.30 रुपए थी जो बढ़ाकर 6.70 रुपया प्रति यूनिट कर दी गई है.
वहीं शहरी क्षेत्र केबिजली उपभोक्ताओं को 20 पैसा प्रति यूनिट को झटका लगा है. मौजूदा समय में शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ता को 6.6 रुपया प्रति यूनिट चुकाना पड़ रहा था. जो बढ़ाकर 6.85 रुपया प्रति यूनिट कर दिया गया है. वहीं एचटी उपभोगताओं को 15 पैसा प्रति यूनिट का अतिरिक्त चुकाना होगा. वर्त्तमान में एचटी उपभोगताओं के लिए दर 6.25 रुपया प्रति यूनिट है जिसे बढ़ाकर 6.40 रुपया प्रति यूनिट कर दिया है.

चुकाने होंगे अब इतने रुपए प्रति यूनिट
कामर्शियल उपभोक्ताओं की बात करें तो ग्रामीण इलाकों के लिए 10 पैसा प्रति यूनिट बढ़ाया गया है. वर्तमान में ग्रामीण उपभोक्ता के लिए 6.10 रुपया प्रति यूनिट है, जिसे बढ़ाकर 6.20 रुपया प्रति यूनिट किया गया है. वहीं औद्योगिक क्षेत्र के अर्बन उपभोगताओं को .05 पैसा का अतिरिक्त बोझ दिया है. वर्तमान में शहरी उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर 6.65 रुपया प्रति यूनिट है जिसे बढ़ाकर 6.70 रुपया प्रति यूनिट किया गया है.

एक मई से लागू होंगी नई दरें
एक मई से नई बिजली दर लागू होंगी. झारखंड विद्युत नियामक आयोग, जेबीवीएनएल की बिजली टैरिफ पर जनसुनवाई पूरी करने के बाद नई बिजली दरों की घोषणा की है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने विद्युत नियामक आयोग के सामने दो रुपया प्रति यूनिट बिजली की दर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. वर्तमान में शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर 6 रुपया 65 पैसे प्रति यूनिट है, जिसे बढ़ाकर 8 रुपया 65 पैसा प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया था. वहीं जेवीवीएनएल ने फिक्स्ड चार्ज को भी 100 रुपए से 200 रुपया प्रतिमाह करने का दिया था.