नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की। ​​उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश की भावना को समझना चाहिए और सभी राजनीतिक दलों से मिले समर्थन का इस्तेमाल करते हुए मौजूदा हालात में जरूरी कदम उठाने चाहिए। खड़गे ने यह मांग भी दोहराई कि इस स्थिति में संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए ताकि इस हमले पर विस्तार से चर्चा हो सके और देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपना रुख स्पष्ट कर सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस सत्र में शामिल होकर सदन के नेताओं से सीधे बात करनी चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को हर रणनीतिक जानकारी सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं है। लेकिन मौजूदा हालात और सरकार के विचारों पर सभी नेताओं से चर्चा करना जरूरी है। खड़गे ने यह भी कहा कि सभी दलों ने सरकार को देश की सुरक्षा के लिए जो भी कदम जरूरी हैं, उठाने की पूरी आजादी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारत के नागरिकों और सैनिकों को कोई नुकसान न पहुंचे और साथ ही पाकिस्तान को काबू में रखा जाए।

हाल ही में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उनका शव गायब दिखाया गया था और सिर्फ कपड़े थे। उस पर 'लापता' लिखा था और कैप्शन था 'जिम्मेदारी के समय लापता'। इससे विवाद खड़ा हो गया था। इस बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने कहा कि उन्होंने वह पोस्ट नहीं देखी है। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति की गरिमा या छवि को ठेस पहुंचाना गलत है, चाहे वह प्रधानमंत्री हो या कोई अन्य नेता। उन्होंने कहा कि न तो कांग्रेस और न ही भाजपा को ऐसी बातें कहनी चाहिए। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण माहौल के बीच जब उनसे कांग्रेस नेताओं के बयान के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले ही अपने नेताओं को जरूरी निर्देश दे दिए हैं, ताकि कोई भी अनावश्यक या भड़काऊ बयान न दिया जाए।