सिंगर और अभिनेत्री शहनाज गिल ने आज मर्सिडीज जीएलएस खरीदी है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है और साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है। शहनाज की इस पोस्ट पर अब सेलेब्स और उनके फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं।
शहनाज गिल ने खरीदी मर्सिडीज GLS
शहनाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई लाजवाब तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही इन तस्वीरों के साथ एक भावुक पोस्ट भी लिखा है। इन तस्वीरों में व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में शहनाज बेहद हॉट नजर आ रही हैं। उन्होंने यह लुक आज खासतौर पर अपनी नई कार परचेज करने के लिए लिया है। आज शहनाज ने मर्सिडीज जीएलएस खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। शहनाज ने अपनी बेहतरीन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'सपनों से लेकर ड्राइववे तक। मेरी मेहनत के अब चार पहिये हैं। सच में धन्य महसूस कर रहा हूं! वाहेगुरु तेरा शुक्र आ।'
सेलेब्स के रिएक्शन
शहनाज ने आज जैसे ही नई कार के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कीं वैसे ही कई सेलेब्स ने उन्हें नई लग्जरी कार खरीदने की बधाई दी। अनिल कपूर की बेटी और फैशन डिजाइनर रिया कपूर ने शहनाज को बधाई दी और लिखा, 'मुझे बहुत गर्व है।' रिया के इस कमेंट पर शहनाज ने उन्हें धन्यवाद भेजा है। हार्डी संधू ने लिखा, 'मुबारकां', वरदान नायक ने लिखा, 'बधाई हो, आप इसके हकदार हैं शहनाज दिल मैं आपके लिए खुश हूं।', कुशा कपिला ने लिखा, 'गड्डी तेरे नाम बड़ी जचदी।'
फैंस ने दी बधाई
सेलेब्स के अलावा कई फैंस ने भी शहनाज की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई देते हुए कमेंट किए हैं। शहनाज के एक फैन ने लिखा, 'बधाई हो, तुमने यह कर दिखाया', एक और फैन ने लिखा, 'माशाअल्लाह अल्लाह हुमा बारिक', एक और फैन ने लिखा, 'बधाई हो सना', एक और फैन ने लिखा, 'यह तो बस शुरुआत है', एक और फैन ने लिखा, 'बधाई हो गोल्डन गर्ल', एक और फैन ने लिखा, 'बधाई हो, यूं ही चमकती रहो', एक और फैन ने लिखा, 'बधाई हो, तमुने जीवन में जीत हासिल कर ली'।
Mercedes GLS की भारत में कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में मर्सिडीज-बेंज GLS की एक्स-शोरूम कीमत आमतौर पर इस प्रकार होती हैं। बेस मॉडल के लिए कीमत 1.34 करोड़ रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 1.39 करोड़ रुपये तक है। जीएलएस पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध हैं।