ऑकलैंड । न्यूजीलैंड में रह रहे भारतवंशी दीपक लाल को पड़ोसी प्रॉपर्टी मालिक ने हर्जाना देने या अपना घर एक मीटर पीछे हटाने के लिए कहा है। हर्जाने की राशि भारतीय मुद्रा में 1.5 करोड़ से ज्यादा की है। ऑकलैंड का एक प्रॉपर्टी डेवलपर सी94 डेवलपमेंट, लाल के खिलाफ निर्माण में खामी के चलते मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लाल के घर की कानूनी जगह और असल निर्माण में एक मीटर का अंतर है। लाल ने पापाकुरा के पिनेकल होम्स को अपना घर डिजाइन करने और तैयार करने का काम 2020 के मध्य में सौंपा था। जब कंपनी घर का निर्माण खत्म ही कर रही थी, तब डेवलपर ने उन्हें इस परेशानी के बारे में आगाह किया। इसके बाद से ही निर्माण कार्य रुक गया था।
  अब डेवलपर का कहना है कि लाल या तो अपना घर हटाएं या हर्जाने का 3 लाख 15 हजार डॉलर दें। इधर, लाल के वकील ने पिनेकल होम्स और एचक्यू डिजाइन्स को सितंबर 2020 में नोटिस भेजा था। इसमें सर्वेयर का भी जिक्र किया गया था, जिसने निर्माण स्थल की जांच की थी। पिनेकल होम्स में प्रोजेक्ट मैनेजर जॉनी भट्टी कहते हैं कि उनकी कंपनी और सर्वेयर ने प्लान के हिसाब से काम किया है और अब इस मामले की जिम्मेदारी एचक्यू डिजाइन्स और काउंसिल की है। उन्होंने घर को रीलोकेट करने की इच्छा भी जाहिर की है। हालांकि, उन्होंने बताया है कि इसमें 1 लाख 50 हजार डॉलर का खर्च आएगा। वहीं, एचक्यू डिजाइन्स के निखिल कुमार का कहना है कि उनके वकील लाल और पिनेकल होम्स के साथ बातकर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि, सी94 डेवलपमेंट के ब्रूस वॉन्ग का कहना है कि पार्टियों को जल्द हल निकालना होगा, क्योंकि इससे उन्हें प्रॉपर्टी बेचने में दिक्कत आ रही है। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है, अगर मामला सुलझाया नहीं गया, तो दायित्व हर महीने बढ़ता रहेगा। लाल का कहना है कि वे बस इस परेशानी से बाहर निकलना चाहते हैं। वे कहते हैं कि यह निर्माण एक बुरे सपने की तरह है और कई बार वे आधी रात में जागकर यही सोचते हैं कि इस मामले से कैसे निपटेंगे। उन्होंने कहा कि एचक्यू डिजाइन ने निर्माण के लिए अनुमति मांगी थी, जिसे ऑकलैंड काउंसिल ने मंजूर किया था, ऐसे में यह जिम्मेदारी उनकी ही बनती है। लाल ने कहा कि सभी लोग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।