
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायक विजय वडेट्टीवार ने एक ऐसा बयान दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के पास इतना समय नहीं है कि वह धर्म पूछकर मारे।कांग्रेस नेता के इस बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निशाना साधा। कहा कि इस तरह के बयान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के लिए "जख्मों पर नमक छिड़कने" वाले हैं।
फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, "इस तरह के बयान उन लोगों के लिए जख्मों पर नमक छिड़कने वाले हैं जिन्होंने अपने रिश्तेदारों को खो दिया है। हम सभी ने देखा है कि पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने क्या कहा है।"
कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
बता दें कि सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई इसकी जिम्मेदारी तो सरकार को लेनी चाहिए। 26 पर्यटकों की जान गई। वहां पर सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं थी? आतंकी घुस कर पर्यटकों को मार देते हैं। इसे लेकर खुफिया विभाग क्या कर रहा था?
बुलेट ट्रेन परियोजना पर सीएम फडणवीस ने क्या कहा?
आगामी बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में भी सीएम फडणवीस ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस पर काम 2028 के अंत तक पूरा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि परियोजना में देरी इसलिए हुई क्योंकि पिछली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने इसे रोकने का फैसला किया था।
सीएम फडणवीस ने कहा, "बुलेट ट्रेन का काम 2028 के अंत तक पूरा हो सकता है, क्योंकि यह तेजी से किया जा रहा है। पिछली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के कारण बुलेट ट्रेन के काम में 2.5 साल की देरी हुई थी, क्योंकि उन्होंने इसे रोकने का फैसला किया था। हालांकि, नई सरकार के सत्ता में आने के साथ ही हमने बुलेट ट्रेन के लिए अनुमति दे दी है। हमें उम्मीद है कि इसे नई समयसीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।"