
शाजापुर एडीएम ने दुकानदार को जडे थप्पड, पीडित घर में हुआ कैद
शाजापुर जिले से वायरल एक वीडियो ने हंगामा मचा दिया है। इस वीडियो में शाजापुर की एडीएम श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय लाॅकडाउन का पालन कराने के दौरान एक दुकानदार को थप्पड मारते नजर आ रही हैं। घटनाक्रम के बाद पीडित दुकानदार अब्दुल हफीज ने खुद को घर में कैद कर लिया है। उसका कहना है कि दुकान से ही घर का रास्ता है। मैं नमाज पढ़ने गया था। इस मामले में आयोग ने कमिश्नर, उज्जैन संभाग से अगले 10 दिवस में प्रतिवेदन मांगा है।