
पुर्तगाल के कप्तान और इटली के क्लब युवेंटस के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो ने कहा है कि आने वाले समय में कीलियन एमबाप्पे और अर्लिंग हालांड जैसे खिलाड़ी छाये रहेंगे। रोनाल्डो ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने पिछले 2-3 सालों में खूब तहलका मचाया है। एक कार्यक्रम में रोनाल्डो ने कहा कि इनके अलावा भी कई और स्टार सामने आ रहे हैं।
एमबाप्पे के युवा फॉरवर्ड हैं और इस खिलाड़ी ने सिर्फ 19 साल की उम्र में ही फुटबॉल विश्व कप फाइनल में गोल दागा था. इसके अलावा फ्रांस की घरेलू लीग में पेरिस सां जर्मां के लिए खेलते हुए एमबाप्पे ने लगातार गोल करने के साथ ही कई में अहम भूमिका निभाई है। इस फुटबॉलर ने इस सत्र में लीग में सबसे ज्यादा 26 गोल दागे हैं।
वहीं नॉर्वे के अर्लिंग हालांड का नाम बीते एक-डेढ़ साल में तेजी से ऊपर आया है। 20 साल का ये स्ट्राइकर जमकर गोल दागने के लिए जाना जाता है। जर्मनी की घरेलू लीग बुंदसलीगा में इस साल हालांड ने 25 गोल किये हैं और तीसरे नंबर पर हैं। इतना ही नहीं, वह अपने देश के लिए 10 मैचों में ही 6 गोल भी कर चुके हैं।
इन दोनों ही खिलाड़ियों की फुटबॉल जगत में इस वक्त भारी मांग है और कई क्लब इन्हें हासिल करने के लिए मोटी रकम देने के लिए भी तैयार हैं। अब देखना होगा कि क्या दोनो लियोनन मेसी और रोनाल्डो जैसी सफलता हासिल कर पाएंगे, या नहीं। मेसी और रोनाल्डो ने पिछले 16-17 सालों से अपना दबदबा बनाये रखा है। गोल के साथ ही इन दोनो ने अपनी टीम को कई खिताब भी जिताए हैं।