अहमदाबाद | गुजरात में पॉजिटिविटी रेट लगातार घट रही है, लेकिन सरकार किसी भी संभावित स्थिति से निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती| अप्रैल महीने में कोरोना ने कहर बरपाया था| अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत से मरीज अस्पताल दर अस्पताल भटक रहे थे| ऐसी घटनाओं से सबक लेते हुए सरकार ने डीआरडीओ की मदद से अहमदाबाद के यूनिवर्सिटी कन्वेंशन सेंटर में 900 बेड का कोविड अस्पताल तैयार किया| अब गांधीनगर में 900 बेड का कोविड होस्पिटल तैयार हो गया है और संभावना है कि सोमवार को इसका उदघाटन हो सकता है| गांधीनगर के महात्मा मंदिर में तैयार किए गए इस कोविड अस्पताल में 900 बैड में 225 आईसीयू और 675 ऑक्सीजन वाले बैड हैं| कोविड अस्पताल में 54 टन ऑक्सीजन की टैंक भी तैयार की गई है| 27 दिन के भीतर तैयार इस कोविड अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं हो इसके लिए 54 टन ऑक्सीजन की टैंक बनाई गई है| इस कोविड अस्पताल का संचालन गांधीनगर सिविल अस्पताल द्वारा किया जाएगा|