
अहमदाबाद | मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राज्य सरकार पीएसए प्लांट यानी प्रेशर स्विंग एडसॉर्प्शन प्लांट के जरिए राज्य के हॉस्पिटलों में मेडिकल ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित कर रही है। रविवार को गांधीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जामनगर जिले के झांखर में नायरा एनर्जी समूह की ओर से स्थापित 100 बेड वाले कोविड केयर सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण करते हुए उन्होंने यह बात कही। नायरा समूह की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झांखर में 100 बेड वाला अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर स्थापित कर नायरा समूह ने इस संकट काल में अपना सामाजिक उत्तरदायित्व निभाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कठिन समय में सरकार ने इस बात का ख्याल रखा है कि लोगों को स्थानीय स्तर पर ही त्वरित उपचार सुविधा मुहैया हो। गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर में मामले कम होते जा रहे हैं, लेकिन जब तक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती हमें सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी व्यक्त कर रहे हैं, तब उन आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से पूर्ण तैयारियों के साथ सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएसए प्लांट के माध्यम से लिक्विड ऑक्सीजन पर निर्भर रहे बिना सीधे हवा से ही सक्शन प्रक्रिया के जरिए मेडिकल ऑक्सीजन बनाई जा सकती है। इससे ऑक्सीजन क्षमता में 300 टन की बढ़ोतरी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात सरकार राज्य में 36 पीएसए प्लांट की स्थापना करने जा रही है। नायरा एनर्जी की ओर से जामनगर और द्वारका में ऐसे दो प्लांट जनसेवा में समर्पित होने से स्थानीय स्वास्थ्य तंत्र कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ ज्यादा सक्षम और संभावित तीसरी लहर का सामना करने को तैयार बना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हम म्यूकरमाइकोसिस नामक बीमारी का सामना कर रहे हैं, ऐसे में इस रोग के उपचार के लिए मरीजों के लिए अलग वार्ड तथा पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन और दवाएं आदि सुलभ कराने की भी चिंता राज्य सरकार ने की है। रूपाणी ने चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ के संदर्भ में कहा कि इस चक्रवात के कारण प्रभावित क्षेत्रों में हालात को तेजी से पूर्ववत करने तथा नुकसान के सर्वे का काम शुरू कर स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। ‘मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव’ अभियान के संदर्भ में जामनगर जिले में हो रहे अच्छे कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने लोगों से लगातार जागरूक रहने और सभी गांवों को कोरोना मुक्त बनाने के लिए सतर्कता बरतने का अनुरोध किया। कृषि मंत्री आर.सी. फलदू ने जामनगर जिले की जनता की ओर से नायरा समूह की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड महामारी के समय मानवता की मदद के लिए नायरा समूह आगे आया है जो स्वागत योग्य बात है। जामनगर की जनता को इस महामारी के समय में नायरा समूह के इस कोविड केयर सेंटर से स्थानीय स्तर पर ही श्रेष्ठ उपचार सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि ‘मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव’ अभियान में यह कोविड केयर सेंटर इस जिले के लिए स्वास्थ्य सेवा का माध्यम बनेगा। जामनगर से सांसद पूनमबेन माडम ने इस क्षेत्र में नायरा एनर्जी की ओर से तत्काल मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ सहित तमाम सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर जनसेवा में समर्पित करने पर आभार व्यक्त किया। पूनम माडम ने कहा कि एक परिवार की तरह नायरा समूह हमारे साथ मजबूती से खड़ा है, तब आने वाले समय में नायरा समूह हमारे क्षेत्र का मजबूत अंग बन जाएगा।