
पटना। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी और राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बीच ट्विटर वॉर चरम पर है। रोहिणी ने पिछले दिनों ट्विटर पर काफी तल्ख टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद ट्विटर ने रोहिणी आचार्य का अकाउंट लॉक कर दिया था, जिसे ट्विटर ने फिर से अनलॉक कर दिया है। ट्विटर ने भाजपा सांसद सुशील मोदी की शिकायत पर रोहिणी का अकाउंट लॉक कर दिया था।
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कुछ दिनों पहले तेजस्वी यादव के द्वारा अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड में बनाए गए कोविड सेंटर के उपर निशाना साधा था। इस के बाद रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी के लिए ताबड़तोड़ ट्वीट करने शुरु किए। अपने ट्वीट में रोहिणी ने मुंह सुशील मोदी के लिए 'थुर देने' और 'राजस्थानी मेढ़क' जैसे शब्दों का प्रयोग किया था, जिसके बाद सुशील मोदी ने दावा किया कि रोहिणी का ट्वीटर अकाउंट लॉक कर दिया गया। अब रोहिणी ने फिर एक ट्वीट कर अपने वापस आने की बात कही है। सुशील मोदी ने एक ट्वीट करते हुए यह दावा किया था कि लालू की बेटी रोहिणी का ट्विटर अकाउंट कंपनी की तरफ से लॉक कर दिया गया। बता दें कि रोहिणी पिछले काफी समय से ट्विटर पर सक्रिय हैं। इस बार उन्होंने सुशील मोदी पर तीखे शब्दों के साथ हमला बोल कर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।