तीन साल से बड़े पर्दे से दूर शाहरुख खान इस साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं। हालांकि, वे एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर इस प्लेटफॉर्म पर लौट सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए वे कई इंट्रेस्टिंग प्रोजेक्ट्स को सावधानी के साथ लाइनअप करने में व्यस्त हैं, जिन्हें उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जाएगा। शाहरुख का बैनर इससे पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए इमरान हाशमी स्टारर 'बार्ड ऑफ ब्लड' और विनीत कुमार सिंह अभिनीत 'बेताल' को प्रोड्यूस कर चुका है। उन्होंने बॉबी देओल स्टारर 'क्लास ऑफ 83' भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए बनाई थी।