
नई दिल्ली। बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने खेल से प्रभावित किया है। एक स्केच आर्टिस्ट ने उनकी शानदार तस्वीर बनाई है। केकेआर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से उस स्केच को शेयर भी किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। शुभमन गिल के इस स्केच को विद्या दिगंबर नाम की आर्टिस्ट ने बनाया है। इसे शेयर करते हुए केकेआर फ्रेंचाइजी ने लिखा, कितनी अच्छी तस्वीर है यह। आर्टिस्ट- विद्या दिगंबर, मॉडल- शुभमन गिल। इसमें साथ ही विद्या और शुभमन को टैग भी किया गया है। इसके साथ ही टीम ने बताया है कि कोई भी आर्टिस्ट इस पेज पर आ सकता है लेकिन उसका स्केच असली होना चाहिए।
इस तस्वीर पर शुभमन के कुछ फैंस ने भी कमेंट किया है। अभी तक इसे 34 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। विद्या ने शुभमन के अलावा हार्दिक पंड्या, पूर्व स्टार ड्वेन जॉनसन और मशहूर संगीतकार एआर रहमान के भी स्केच बनाए हैं। 21 साल के गिल ने अभी तक भारत के लिए सात टेस्ट और तीन वनडे खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में तीन अर्धशतकों की मदद से कुल 378 रन हैं जबकि वनडे में केवल 49 रन बना पाए हैं। उन्होंने अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 2648 रन बनाए हैं जिसमें 14 अर्धशतक और सात शतक शामिल हैं।