राजकोट । कोरोना संक्रमण की वजह से गुजरात सरकार ने यूजी के दूसरे, चौथे और छठवें सेमेस्टर की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने इन कक्षाओं में पढ़ने वाले 9.5 लाख छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अनुसार यूजी पाठ्यक्रमों के दूसरे, चौथे और छठवें सेमेस्टर लिए विश्वविद्यालय परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है। इसके साथ ही इन छात्रों को ग्रांट मेरिट बेस्ड प्रोगाम के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है। इसका 9.5 लाख से अधिक छात्रों को लाभ मिल सकेगा। 
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला मेडिकल और पैरामेडिकल प्रोगाम को छोड़कर, गुजरात विश्वविद्यालयों में दूसरे चौथे और छठे सेमेस्टर के 9.5 लाख से अधिक छात्रों को ग्रांट-मेरिट बेस्ड प्रोगाम पर दाखिला दिया जाएगा। इसके पहले गुजरात ने बिना परीक्षा के कक्षा 9 से 11 तक के छात्रों को पदोन्नति देने की घोषणा की है।