सूरत | बनासकांठा एसओजी पुलिस ने दो दिन पहले रु. 24.60 लाख के एमडी ड्रग्स के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था| गिरफ्तार शख्सों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर बनासकांठा एसओजी ने आज सूरत एसओजी की मदद से शहर के सरथाणा के हेयर सलून मालिक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की है| जानकारी के मुताबिक उत्तरी गुजरात की बनासकांठा एसओजी ने दो दिन पहले नेनावा बोर्ड से दो शख्सों को रु. 24.60 लाख कीमत के एमडी ड्रग्स के साथ दबोच लिया था| पकड़े गए शख्सों से पूछताछ में ड्रग्स का सूरत कनैक्शन सामने आया है| दरअसल पकड़े गए शख्स सूरत के सरथाणा क्षेत्र में वेल्डिंग काम करते थे| वेल्डिंग की बगल में हेयर कटिंग सलून था| भावनगर जिले के तलाजा का मूल निवासी जयदीप उर्फ जेपी राजेशभाई परमार नामक शख्स इस हेयर कटिंग का मालिक है| जिसे पता था कि उसके बगल में वेल्डिंग का काम करने वाले राजस्थान मूल केशख्स ड्रग्स की हेराफेरी करते हैं| जिससे जयदीप ने इन दोनों शख्सों से ड्रग्स मंगवाया था| दोनों शख्स ड्रग्स लेकर आ रहे थे, उस वक्त बनासकांठा एसओजी ने दोनों गिरफ्तार कर लिया| पूछताछ में सूरत के जयदीप परमार के नाम का खुलासा होने के बाद बनासकांठा एसओजी ने सूरत पुलिस की मदद से जयदीप परमार को भी गिरफ्तार कर लिया| पूछताछ में जयदीप परमार ने कबूल किया है कि उसने ही दोनों शख्सों से ड्रग्स मंगवाया था और वह ड्रग्स का सेवन करता था| हांलाकि पुलिस को आशंका है कि जयदीप सलून की आड़ में ड्रग्स का कारोबार करता होने की आशंका है| सूरत पुलिस ने जयदीप को गिरफ्तार कर बनासकांठा पुलिस के हवाले कर दिया है| साथ ही सूरत पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू की है|