
बेंगलुरु । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। संतोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल को लोकतंत्र की प्रयोगशाला बनना था, लेकिन यह राजनीतिक हिंसा की प्रयोगशाला बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश से अवैध तरीके से आए मुसलमान राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में नेता बन गए हैं और राज्य में चुनाव के बाद हिंसा में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। तृणमूल और उसकी सुप्रीमो की राजनीति, उनका आचरण लोकतंत्र के लिए खतरा है। ममता बनर्जी लोकतंत्र के लिए खतरा हैं।