मकान-दुकान सील, खिड़की से उतर-चढ़ रहा परिवार

सागर जिले के मकरोनिया क्षेत्र में प्रशासन की मनमानी के चलते एक परिवार का मकान- दुकान सील होने के कारण रोजमर्रा की चीजों के लिये भी परिवार के लोगों को जान जोखिम में डालकर घर के पिछले हिस्से की खिड़की से उतरना चढ़ना पड़ रहा है। आयोग को यह जानकारी देकर सागर के श्री मुकेश जैन ढाना द्वारा एक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित खबर भेजते हुये कार्यवाही की मांग की गई थी। आयोग ने इस संबंध में कलेक्टर सागर एवं पुलिस महानिरीक्षक सागर से 24 मई 2021 तक प्रतिवेदन मांगा है।