नर्सों को टीआई की धमकी- जूते खाकर मानोगी क्या

भोपाल के सतपुड़ा भवन पहुंची नर्सों ने स्वास्थ्य विभाग की अपर संचालक को घर से दूर पोस्टिंग होने की समस्या को लेकर ज्ञापन देने तथा भवन के गेट पर प्रदर्शन कर रही इन कोरोना वाॅरियर्स नर्सों के साथ पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार करने के मामले में संज्ञान लेते हुये आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल से 31 मई 2021 तक प्रतिवेदन मांगा है।