भूख से परेशान युवक टाॅवर पर चढ़ा, फंदे से लटका
 

भोपाल के भारत टाॅकीज चौराहे पर भूख से पीडित एक युवक ऐशबाग निवासी सचिन यादव इलेक्ट्रिक टाॅवर पर करीब 50 फीट ऊपर चढ़ गया और गमझे से फंदा बनाकर लटक गया। वह बीते बुधवार को ही जेल से रिहा हुआ था लेकिन उसके घर पर राशन आदि की व्यवस्था न होने से भूख से परेशान होकर वह भारत टाकीज चौराहे के पास दोपहर करीब 3.30 बजे टाॅवर पर चढ़ गया और गमछे से फंदा बनाकर लटक गया। हालांकि पुलिस व निगम के बचाव दल ने हाईड्रोलिक मशीन बुलाकर फंदे पर लटके बेहोश युवक को सीपीआर देकर बचा लिया। आयोग ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुये जानकारी चाही है कि भारत टाकीज चौराहे पर किस स्टाफ की ड्यूटी थी ? तथा उसके विरूद्ध क्या कार्यवाही की गई है ? आयोग ने पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश, कमिश्नर भोपाल, कलेक्टर भोपाल तथा उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) भोपाल से 31 मई 2021 तक प्रतिवेदन मांगा है। इस मामले में आयोग ने यह भी जानकारी चाही है कि क्या कोरोना गाईडलाईन्स के उल्लंघन का भी कोई मामला किसी के खिलाफ दर्ज किया गया है या नहीं ?