सागर जिले की रहली जनपद की सामान्य सभा की बैठक इस बार कुछ अलग रही। बैठक में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के परिजनों और पतियों को प्रवेश नहीं दिया गया। अब तक अधिकांश चयनित जनप्रतिनिधियों के स्थान पर उनके पति तथा परिजन इन बैठकों में शामिल होते थे। इस बार की बैठक जनपद अध्यक्ष रश्मि कपस्या की अध्यक्षता में जनपद सभागार में संपन्न हुई। मीडिया द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों के स्थान पर उनके पतियों और परिजनों के बैठक में शामिल नहीं होने देने पर जनपद सीईओ से सवाल किया गया। जनपद सीईओ आरजी अहिरवार ने कहा कि नियमों के आधार पर चुने गए प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल किया गया। उनके पतियों और परिजनों को बैठक से बाहर रखा गया है।
जनपद की बैठक, चयनित प्रतिनिधियों के पति और परिजन नहीं हो सके शामिल
आपके विचार
पाठको की राय