
बिलासपुर । अज्ञात कारण से 24 वर्षीय युवक ने कटहल के पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली। ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोटा थाने से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भवन पटैता के पास ही स्थित राजेश साहू के घर के सामने कटहल पेड़ पर मृतक गुलशन साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 24 वर्ष ग्राम मरहीकापा निवासी ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह जब राजेश साहू ने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर के सामने कटहल पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है तो इसकी सूचना ग्राम पंचायत सरपंच व कोटवार को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पेड़ पर लटके मृतक के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा बयान उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।