
मुंबई । एक्ट्रेस सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की और लोगों से भी इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने को कहा है। उन्होंने पूछा कि तस्वीर में दिख रहे फैंस को पहचानें ताकि वह उनके लिए चिल्ला सकें। इस फोटो में सनी एक बोट पर नजर आ रही हैं जबकि उनके बगल में मौजूद एक नाव पर कुछ लड़के खड़े हैं और ऐक्ट्रेस के लिए चियर करते हुए उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं। सनी ने ट्वीट कर कहा कि 'इस पिक्चर को फैला दें और इन बेहतरीन फैंस को ढूंढने में मेरी मदद करें ताकि मैं उनके लिए चिल्ला सकूं।' देखते ही देखते इस ट्वीट को काफी रीट्वीट मिल गए। एक फैन ने तो फोटो में खुद को पहचान लिया। उसने लिखा, 'मैम एक तो मैं हूं, वो जो टकले के पीछे है ना, वो मैं ही हूं। प्लीज मैम शाउटआउट दे दो, मैं धरती पर आपका सबसे बड़ा फैन हूं।' वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा, 'आपके फैंस आपको हमेशा प्यार करेंगे।' बता दें कि बीते रविवार को सनी ने फैमिली के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट किया था और एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। वर्तमान में वह अपने पति डेनियल वेबर और बच्चे निशा, नोआ और अशर के साथ केरल में हैं।