भरतपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके के बासन गेट रोड पर एक महिला भरी दोपहरी में सड़क पर खाट डालकर धरने पर बैठ गई। महिला की मांग है कि मेरे पति के हत्यारों और दोषी पुलिसकर्मियों को जेल में डालो। महिला के पति का शव सुजान गंगा नहर में मिला था, जिसे सुसाइड बताया गया था।

महिला का कहना है कि उसके पति को उसके ससुराल वालों ने जान से मारा है। उसके बाद मेरे पति का शव सुजान गंगा नहर में फेंक दिया। महिला पायल ने बताया कि मेरे जेठ विनोद पालीवाल और उनके बेटे सचिन पालीवाल ने मेरे पति दीपक की जहर देकर हत्या कर दी। उसके बाद उनका शव उन्होंने सुजान गंगा नहर में फेंक दिया। इसमें मेरे ससुर, मेरी सास मीना और जेठ की पत्नी मंजू ने उनका साथ दिया था। मेरे पति 20 अक्टूबर को घर से लापता हुए थे। इस दौरान मेरे ससुराल वालों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश नहीं की। मैंने अपने पति के बारे में उनसे पूछा तो, उन्होंने मेरे से कहा कि वह दुकान का माल लेने के लिए गए हैं। 22 अक्टूबर को ख़बर मिली कि मेरे पति का शव सुजान गंगा नहर में मिला है।

मेरे ससुराल वालों ने मेरे पति के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया और बिना रिश्तेदारों को घटना की सूचना दिए उनका अंतिम संस्कार कर दिया। मेरे पति और ससुराल वालों में प्रॉपर्टी के हिस्सा बांट को लेकर विवाद चल रहा था। अब मेरे ससुराल वाले मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वह चाहते हैं कि मैं अपनी बेटी को लेकर घर छोड़कर चली जाऊं, जिससे वह मेरे पति के हिस्से की प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा कर लें। 

पीड़िता ने बताया कि मैंने अपने पति की हत्या के इंसाफ के लिए अधिकारियों के चक्कर काटे लेकिन, किसी ने कुछ सुनवाई नहीं की। मेरे ससुराल वाले मेरे पति को कई तरह की दवाएं खिलाते थे। जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाए और उनके हिस्से के प्रॉपर्टी मेरे जेठ और उनके लड़के के नाम हो जाए। अब मैं अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए धरने पर बैठी हूं। दोपहर 2 बजे धरने पर बैठी महिला के धरने की सूचना पर 4 बजे कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ASI प्रवीण की समझाइश के बाद महिला धरने से उठी।