सूरत | सूरत पुलिस ने शहर के कतारगाम और चौक बाजार क्षेत्र से दो झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया| पकड़े गए डॉक्टर बगैर किसी मेडिकल डिग्री के अपने क्लीनिक मरीजों का उपचार कर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर रहे थे| जानकारी के मुताबिक सूरत की कतारगाम पुलिस ने पूर्व सूचना के आधार पर जनतानगर स्थित संजीवनी क्लीनिक पर रेड कर 50 वर्षीय नन्हेलाल अच्छेबर पटेल को गिरफ्तार कर लिया| नन्हेलाल पटेल के पास कोई मेडिकल डिग्री या सर्टिफिकेट नहीं था, बावजूद इसके वह अपने क्लीनिक में मरीजों का इलाज कर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड कर रहा था| इसी प्रकार सूरत की चौक बाजार पुलिस ने भरीमाता रोड फुलवाडी मदीना मस्जिद के सामने नेहरूनगर झुग्गी बस्ती में ज्योति क्लीनिक पर छापा मारा और स्वपन गणेश सरकार को गिरफ्तार कर लिया| सूरत के रिवरव्यू सोसायटी में रहनेवाले स्वपन गणेश सरकार भी बगैर किसी मेडिकल डिग्री के मरीजों को एलोपैथी दवाइयां देकर उनका इलाज कर रहा था|