जयपुर । पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आदेश जारी कर राजस्थान की सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भीषण गर्मी में प्रत्येक गांव व कस्बे में पशु—पक्षियों के लिए चारा दाना-पानी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने  निर्देश दिये कि राजकीय कार्यालयों में पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे लगवाने के साथ ही उनमें प्रतिदिन पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।जहां पक्षियों की आवाजाही अधिक रहती है वहां पर एवं पेड़ों पर दाने के लिए पात्र रखवाने की भी व्यवस्था की जाए। इन कार्यों के लिए स्थानीय दानदाता, भामाशाह, सामाजिक संस्थाओं एवं ग्रामीणों  से भी सहयोग लिया जा सकता है। इन परिंडों के फोटोग्राफ भी भिजवाये जाए।उन्होंने गांव में पशुओं के लिए स्थान-स्थान पर खेलिया रखवाने एवं उनमें प्रतिदिन पानी भरने की व्यवस्था भी करने के लिए निर्देशित किया है ताकि भीषण गर्मी में पशु प्यासे नहीं रहें।