राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के मुसलमानों को आरक्षण देने वाले बयान पर BJP नेता व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये लोग धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं।

'महागठबंधन जीरो पर समाप्त हो जाएगा'
मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र और कर्नाटक में उनका व्यवहार इस बात को स्पष्ट कर रहा है। ये लोग पिछड़ों, अनुसूचित जाति और अति पिछड़े सभी का आरक्षण धर्म के नाम पर मुसलमानों को देना चाहते हैं। इन लोगों की सरकार नहीं बनने वाली है केवल पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी। देश में फिर से तीसरी महाशक्ति हम बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भूल से अगर इनकी सरकार बन जाए तो ये लोग आरक्षण का पूरी तरीके से दुरुपयोग करेंगे। वहीं तेजस्वी यादव के दावे पर कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन जीरो पर समाप्त हो जाएगा। खानदान नहीं बचेगा। बता दें कि मुसलमानों को आरक्षण दिलवाने को लेकर जिस तरह से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया। इसपर फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया। इसके बाद लालू यादव बैकफुट पर आ गए है। उन्होंने कहा कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन होता है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को इतनी सी भी समझ नहीं है। लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि मंडल कमीशन हमने लागू करवाया है। क्या नरेंद्र मोदी ने कभी मंडल कमीशन और उसकी सिफारिशें पढ़ी है? मंडल कमीशन में 3500 से अधिक पिछड़ी जातियों को आरक्षण मिलता है, जिसमें अन्य धर्मों की भी सैकड़ों जातियों को आरक्षण मिलता है। ये हमसे बड़े और असली ओबीसी नहीं ना है? हमसे ज्यादा गरीबों, पिछड़ों और दलितों की इनको समझ नहीं है। ये लोग बस एक-दूसरे को लड़ाते है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान और जननायक कर्पूरी ठाकुर जी द्वारा दिए गए आरक्षण को खत्म करने की संघियों और भाजपाइयों की पुरानी ख्वाहिश और साजिश रही है।