
नई दिल्ली । अमेरिका में भारत में कंपनियों का मुनाफा तो तेजी से बढ़ रहा है मगर आय में बढ़ोतरी के मामले में तो देश की प्रमुख सूचीबद्ध कंपनियां अमेरिका की सूचीबद्ध कंपनियों से पीछे दिखाई देती हैं। दिसंबर 2023 में समाप्त 12 महीनों के दौरान एसएंडपी 500 कंपनियों की कुल आय एक साल पहले के मुकाबले 6.2 फीसदी बढ़ी मगर डॉलर में बीएसई 500 सूचकांक में शामिल कंपनियों की कुल आय महज 4.6 फीसदी बढ़ी। इसके विपरीत दिसंबर 2023 तिमाही में एसएंडपी 500 कंपनियों का कुल मुनाफा 14.1 फीसदी बढ़ा मगर इसी दौरान बीएसई 500 कंपनियों के कुल मुनाफे में एक साल पहले के मुकाबले 17.4 फीसदी की वृद्धि हुई। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार एसएंडपी 500 कंपनियों का मुनाफा दिसंबर 2023 में समाप्त 12 महीनों के दौरान बढ़कर 1,782.3 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले 1,561.5 अरब डॉलर ही था। इसी अवधि में बीएसई 500 सूचकांक में शामिल भारत की शीर्ष कंपनियों का मुनाफा एक साल पहले के 119.3 अरब डॉलर से बढ़कर 141.3 अरब डॉलर रहा। दूसरी ओर एसएंडपी 500 सूचकांक में शामिल कंपनियों की कुल आय दिसंबर 2023 में समाप्त 12 महीनों के दौरान 16,813.4 अरब डॉलर हो गई, जो एक साल पहले 15,835 अरब डॉलर ही थी। इसी दौरान बीएसई 500 सूचकांक में शामिल कंपनियों की कुल आय बढ़कर 1,525.6 अरब डॉलर हो गई, जो एक साल पहले 1,458.1 अरब डॉलर थी। यह विश्लेषण एसएंडपी 500 और बीएसई 500 सूचकांक में शामिल कंपनियों के तिमाही राजस्व और मुनाफे पर आधारित है। संबंधित तिमाही में रुपये और डॉलर की औसत विनिमय दर का इस्तेमाल कर भारतीय कंपनियों के आंकड़े डॉलर में बदले गए हैं। चार तिमाहियों के आंकड़े जोड़कर 12 महीने के आंकड़े निकाले गए हैं। आंकड़े यह भी बताते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका में कोई आम कंपनी भारत में अपनी जैसी कंपनियों से ज्यादा मुनाफा दे रही है। एसऐंडपी 500 कंपनियों का मुनाफा 2023 में औसतन 10.6 फीसदी रहा। बीएसई 500 कंपनियों का औसत मुनाफा इसी दौरान 9.3 फीसदी ही था।