जयपुर। मतदाता का मन टटोलने में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कोई मुकाबला नहीं है। शायद यही कारण है कि उनकी अधिकांश रणनीति सफल हो जाती है। अब शाह रविवार को राजस्थान पहुंच गए और सोमवार तक यहीं रहेगे। भाजपा के ‘मिशन 25’ को अमली जामा पहनाने के लिए शाह आज दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आएंगे। वे दोपहर में जयपुर पहुंचेंगे। उसके बाद वे जयपुर, सीकर और जोधपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अमित शाह के दौरे को देखते हुए पार्टी में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। वहीं पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। बता दे कि 2 अप्रेल को पीएम नरेन्द्र मोदी की कोटपुतली में रैली प्रस्तावित है।
जानकारी के अनुसार शाह 2.15 बजे पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। उसके बाद दोपहर 3.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से सीकर के लिए रवाना होंगे। वहां सीकर हैलीपेड पर उतरेंगे। उसके बाद सीकर में शाह का शाम 4.30 से 5.30 बजे तक रोड शो होगा। यह रोड शो रामलीला मैदान से जाटिया बाजार तक होगा। शाह शाम 5.45 बजे सीकर से जयपुर के लिए रवाना होंगे। वे शाम को 6.40 बजे वापस जयपुर पहुंचेंगे। यहां शाम 7 बजे प्रबुद्धजन के साथ शाह की बैठक होगी। रात 8 बजे सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद होगा। शाह रात्रि विश्राम के बाद 1 अप्रेल को जयपुर से जोधपुर जायेंगे। वे सोमवार को सुबह 10.30 बजे जयपुर से रवाना होकर 11.15 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। वहां दोपहर 11.30 बजे जोधपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जोधपुर में यह बैठक अमृतम पैलेस में होगी। दोपहर 12.35 से 2 बजे तक वे पार्टी के अन्य सम्मेलन में रहेंगे। उसके बाद दोपहर 3 बजे शाह जोधपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है। राजस्थान में 12 सीटों के लिए वोटिंग 19 अप्रेल और शेष 13 सीटों के लिए 26 अप्रेल को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण के लिए नांमाकन का दौर चल रहा है।