जयपुर । अलवर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर गायों की तस्करी कर ले जाई जा रही थी राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ पुलिस और गोसेवकों ने संयुक्त कार्रवाई कर गोवंशों से भरी दो पिकअप को जब्त कर एक गो-तस्कर को पकड़ा है अंधेरे का फायदा उठाकर शेष गोतस्कर फरार हो गए. सभी गायों को भौरंगी धाम गोशाला भिजवाया गया है। गोसेवक प्रशांत पण्डित ने बताया कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सूचना मिली की दो पिकअप गाडिय़ों में गायों की तस्करी कर हरियाणा मेवात ले जाई जा रही है. जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पिकअप गाडिय़ों को रुकवाकर चेक किया तो दोनों में गोवंश भरे मिले. साथ ही एक गो-तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पिकअप में कुल 9 गोवंश भरे हुए थे, जिन्हें पुलिस की सहायता से राजगढ़ कस्बे में स्थित भौरंगी धाम गोशाला पहुंचाया गया है. साथ ही गोतस्कर को लक्ष्मणगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि गोवंशों से भरी दो पिकअप गाडिय़ों को खाली करवाकर एक पिकअप को राजगढ़ पुलिस व दूसरी पिकअप को लक्ष्मणगढ़ पुलिस ले गई है। भौरंगी धाम गोशाला के गौ सेवकों की ओर से तस्करों के खिलाफ मुहिम छेडक़र कई सारी कार्रवाई की गई है।