न्यूयॉर्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अंतरराष्ट्रीय गायकों एवं फिल्म स्टारों की उस लंबी लेकिन विशिष्ट सूची में शामिल हो गए जिन्होंने यहां मेडिसन स्क्वायर गार्डन में अपनी प्रस्तुति दी है।

मेडिसिन स्क्वायर गार्डन को एमएसजी और ‘द गार्डन’ नाम से भी जाना जाता है और वह मैनहट्टन के बीचोंबीच एक बहुद्देश्यीय इनडोर मंच है।

यह स्थल सदाबहार बैंड ‘बीएटल्स’ और एलविस प्रेसले से लेकर पॉप किंग माइकल जैक्सन और मैडोना तक मनोरंजन उद्योग की कई जानी मानी हस्तियों की मेजबानी कर चुका है।

मोदी इस स्थल पर संबोधन करने वाले शायद किसी देश के पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि हैं। मेडिसन स्क्वायर गार्डन दस सबसे महंगे स्टेडियमों में एक है जो अबतक बने हैं। इसकी शुरुआत 11 फरवरी 1968 में हुई थी।