नई ‎दिल्ली । एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने एक रिपोर्ट में यह कहा है ‎कि 2019- 20 में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 8.50 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन था जो कि इसके बाद के सालों में घटकर आठ करोड़ घनमीटर प्रतिदिन रह जाने का अनुमान है। ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक गैस का यह उत्पादन अब चालू वित्त वर्ष के दौरान बढ़कर 9.30 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन, अगले वित्त वर्ष में और बढ़कर 10.70 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन और उससे अगले वित्त वर्ष 2023- 24 में 12.20 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन तक पहुंच जाने का अनुमान है। प्राकृतिक गैस के उत्पादन में होने वाली यह वृद्धि सरकार की सकल ऊर्जा टोकरी में गैस का हिस्सा मौजूदा 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की योजना के साथ सटीक बैठता है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी का गैस उत्पादन हाल के वर्षों में स्थिर रहा है। इसके चालू वित्त वर्ष की समाप्ति तक बढकर 6.70 करोड़ घनमीटर, अगले वित्त वर्ष में 6.90 करोड़ घनमीटर और उससे अगले वित्त वर्ष में 7.50 करोड़ घनमीटर तक पहुंच जाने का अनुमान है। वहीं निजी क्षेत्र की कंपनी रिलायंस- बीपी संयुक्त गठजोड़ का उत्पादन पिछले साल दिसंबर में नए गैस क्षेत्रों से शुरू हुआ है। वर्ष 2020- 21 में उसका गैस उतपादन 1.10 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन रहा इसके 2023-24 तक बढ़कर 3.80 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन तक पहुंच जाने का अनुमान है। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने देश में गैस की मांग 2020- 21 के 15.38 करोड़ घनमीटर से बढ़कर 2023- 24 में 21.55 करोड़ घनमीअर तक पहुंच जाने का अनुमान लगाया है।