मुरैना । मुरैना में बुधवार को भाजपा विधायकों के समर्थन में आभार सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडी गठबंधन पर कहा कि आइ डाट इन डाट डी डाट आइ डाट ए... यह इंडिया गठबंधन नहीं है। यह घमंडी गठबंधन है, यह अहंकारी गठबंधन है, यह भ्रष्टाचारी गठबंधन है। आप लोगों ने स्वयं देख लिया, एक तरफ रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। अखण्ड भारत और आत्मनिर्भर भारत की स्थापना हो रही थी, और दूसरी ओर असम में लाठी, डंडा व पत्थर चल रहे थे, यह इनकी भारत जोड़ो यात्रा है? इनकी सारी सच्चाई जनता के सामने आ रही है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि जीवन में राजनीति महत्वपूर्ण नहीं है। राजनीति आएगी, राजनीति जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण है लोगों का विश्वास। हम लोगों को मंच पर बैठने का मौका मिला है तो जनता की वजह से। जनता के सामने हमेशा नतमस्तक रहेंगे। सिंधिया ने कहा कि जल्द ही ग्वालियर से एक बड़ा हवाई जहाज शुरू होगा, जो बेंगलुरू से ग्वालियर आएगा, ग्वालियर से दिल्ली जाएगा। दिल्ली में उसी प्लेन में बैठे रहोगे, उसी प्लेन से सीधा भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या जाओगे। एक फरवरी को देश में शुरू हो रही नई आकाश एयर लाइन का बड़ा हवाई जहाज 737 ग्वालियर से गुजरात के अहमदाबाद तक जाएगा।





