इंचियोन : ओलंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज विजय कुमार, पेम्बा तमांग और गुरप्रीत सिंह ने 17वें एशियाई खेलों में भारत को 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक दिलाया। भारतीय टीम ने 1740 अंक बनाकर मेजबान कोरिया को सिर्फ एक अंक से पछाड़ा। चीन ने 1742 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।

लंदन ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय ने रैपिड सीरिज में 100, 98, 96 का स्कोर किया जबकि तमांग ने 99, 97, 97 और गुरप्रीत ने 95, 96, 97 का स्कोर किया। प्रीसिशन में विजय ने 95, 94 और 96 अंक बनाये जबकि तमांग ने 93, 96, 99 का स्कोर किया। गुरप्रीत ने 98, 99, 95 का स्कोर किया। भारत को मौजूदा एशियाई खेलों में पहला रजत पदक स्क्वाश पुरुष एकल में सौरव घोषाल ने दिलाया था।